दोस्तों यदि आप Upsc syllabus pdf download 2023 को सर्च कर रहे हैं तो इस लेख में आपको upsc का सिलेबस नीचे दिया हुआ है जिसे आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इस लेख में यूपीएससी के संबंध में एक विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ,
Upsc की परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा सेवाओं के लिए यूपीएससी की परीक्षा आयोजित की जाती है. यूपीएससी की परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लगभग 13 से लेकर 15 लाख उम्मीदवार आवेदन पत्र भरते हैं .
इस परीक्षा में कंपटीशन बहुत ही अधिक होता है इसीलिए अगर आपको सिलेबस की पूरी जानकारी ना हो तो आपके लिए परीक्षा पास कर पाना मुश्किल होता है, अगर आपको यूपीएससी की परीक्षा में सम्मिलित होना है तो सबसे पहले आप इसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझ ले, Upsc syllabus pdf download 2023 का सिलेबस हमने नीचे दिया हुआ है
इसके अलावा आप यूपीएससी की सभी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं, हम सभी उम्मीदवारों से यह जरूर कहेंगे कि आप यूपीएससी सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ ले जिससे आपकी परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो सके , जो भी उम्मीदवार यूपीएससी 2023 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह यूपीएससी सिलेबस को अच्छी तरह से समझ कर पढ़ेंगे तो उनके पास होने के चांस काफी अधिक बढ़ जायेंगे.
Upsc syllabus pdf download 2023
आयोग नाम | संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
पद के नाम | आईएएस , आईपीएस व अन्य |
पदों की संख्या | कुल 1255 पद (भारतीय वन सेवा हेतु 150 पद) |
चयन-प्रक्रिया | प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार |
श्रेणी | ग्रेड A |
UPSC Syllabus english | Download |
आधिकारिक वेबसाइट | https://upsc.gov.in/ |
Upsc exam pattern 2023
यूपीएससी सिलेबस को जाने से पहले सभी मैं द्वारों को यूपीएससी एग्जाम पैटर्न के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए, यूपीएससी एग्जाम में कुल 3 प्रकार की परीक्षा होती है
1- प्रारंभिक परीक्षा (prelims exam )
2- मुख्य परीक्षा (mains exam )
3- साक्षात्कार (Interview)
Upsc Prelims Exam
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में मुख्यतः दो प्रश्न पत्र होते हैं और इन दोनों प्रश्नों में बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं,
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, कर्रेंट अफेयर,से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं इनको हल करने के लिए अभ्यर्थी को 2 घंटे का समय मिलता है, इसी पेपर के आधार पर आयोग अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करता है,
यूपीएससी की भर्ती परीक्षा में दूसरा प्रश्न पत्र सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) का होता है जिसमें गणित रिजनिंग व अन्य टॉपिक के प्रश्न पूछे जाते हैं,, प्रत्येक परीक्षार्थी को इस प्रश्न पत्र को केवल उत्तीर्ण करना होता है, इस प्रश्न पत्र को पास करने के लिए केवल 33% मार्क्स आवश्यक होते हैं, लेकिन अगर कोई परीक्षार्थी प्रथम प्रश्न पत्र उत्तीर्ण कर लेता है जबकि दूसरा प्रश्न पत्र में फेल हो जाता है तो वह अगले चरण के लिए disqualify हो जाता है ,
इस साल upsc प्री की परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी
UPSC Pre Exam Pattern
परीक्षा पैटर्न | पेपर – I | पेपर – II (CSAT) |
प्रश्नों की कुल संख्या | 100 | 80 |
कुल समय अवधि | 02 घण्टा | 02 घण्टा |
कुल अंक | 200 | 200 (66 अंक लाना आवश्यक है) |
निगेटिव मार्किंग | Yes ⅓ | Yes ⅓ |
प्रश्नपत्र की भाषा | हिंदी और अंग्रेजी | हिंदी और अंग्रेजी |
पेपर टाइप | बहुविकल्पीय | बहुविकल्पीय |
UPSC Pre syllabus In Hindi
प्रश्नपत्र प्रथम :
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
- भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन।
- भारत एवं विश्व भूगोल भारत एवं विश्व का प्राकृतिक, — सामाजिक, आर्थिक भूगोल।
- भारतीय राज्यतन्त्र और शासन संविधान, राजनैतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोक नीति, अधिकारों संबंधी मुद्दे, आदि ।
- आर्थिक और सामाजिक विकास सतत् विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि
- पर्यावरणीय पारिस्थितिकी जैव-विविधता और मौसम परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे, जिनके लिए विषयगत विशेषज्ञता आवश्यक नहीं है।
- सामान्य विज्ञान
प्रश्नपत्र सेकंड (CSAT )
- बोधगम्यता।
- संचार कौशल सहित अंतर-वैयक्तिक कौशल।
- तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता।
- निर्णय लेना और समस्या समाधान।
- सामान्य मानसिक योग्यता।
- आधारभूत संख्यनन (संख्याएं और उनके संबंध, विस्तार-क्रम आदि) (दसवीं कक्षा का स्तर ), आंकड़ों का निर्वचन (चार्ट, ग्राफ तालिका, आंकड़ों की पर्याप्तता आदि दसवीं कक्षा का स्तर)।
UPSC mains एग्जाम
Upsc मुख्य परीक्षा के लिए 9 सैद्धांतिक और पारंपरिक पेपर होते हैं, यूपीएससी प्री क्वालीफाई करने के बाद व्यक्ति को यूपीएससी मेंस की परीक्षा देनी होती है,
इस साल यूपीएससी मेंस की परीक्षा 15 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी और आयोग द्वारा यह परीक्षा 5 दिनों में ली जाएगी,, यूपीएससी परीक्षा के द्वारा परीक्षार्थी का ज्ञान और स्मृति का परीक्षण करने के अलावा परीक्षार्थी की समग्र बौद्धिक क्षमता और समझ के स्तर का आकलन करना होता है, यह सभी परीक्षा रिटन फॉर्म में होती है.
Upsc mains का भाषा पेपर
Upsc भाषा के पेपर 1 में आप कोई भी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भाषा का विकल्प चुन सकते है तथा भाषा 2 का पेपर सभी के लिए english का होता है .
Upsc मेंस के भाषा प्रश्न पत्रों का मुख्य उद्देश्य गद्य को पढ़ने समझने के साथ-साथ भारतीय और अंग्रेजी भाषा में स्पष्ट और सटीक जानकारी अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन करना होता है इन पेपरों में प्राप्त अंकों का उपयोग रैंक निर्धारित करने के लिए नहीं किया जाता बस यह केवल क्वालीफाइंग नेचर के होते हैं, भाषा पेपर में न्यूनतम 25% अंक लाना अनिवार्य होता है.
भाषा के दोनों पेपर 300 अंकों के होते हैं।
Upsc निबंध पाठ्यक्रम पेपर
भाषा के अलावा सात अन्य निबंध वाले पेपर भी अभ्यर्थी को देने होते है,, और ये सभी पेपर 250 अंको के होते है, इन्ही प्रश्न पत्र में प्राप्त अंकों के आधार पर तथा इंटरव्यू में प्राप्त अंको के आधार पर रैंक निर्धारित की जाती है
Upsc main exam पैटर्न
पेपर | अंक | विवरण |
पेपर ए – भाषा 1 | 300 | |
पेपर बी – भाषा 2 (अंग्रेजी ) | 300 | |
पेपर 1 – निबंध | 250 | |
पेपर 2 – सामान्य अध्ययन I | 250 | सामान्य अध्ययन- I: भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व और समाज का इतिहास और भूगोल |
पेपर 3 – सामान्य अध्ययन II | 250 | सामान्य अध्ययन- II: शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध। |
पेपर 4 – सामान्य अध्ययन III | 250 | सामान्य अध्ययन– III: प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन |
पेपर 5 – सामान्य अध्ययन IV | 250 | सामान्य अध्ययन– IV: नैतिकता, अखंडता और योग्यता |
पेपर- 6 &7 | वैकल्पिक प्रश्न पत्र | |
UPSC पेपर 6&7 वैकल्पिक प्रश्न पत्र
वैकल्पिक विषय पेपर 1 और II उम्मीदवार कोई भी वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं।
1.कृषि विज्ञान 2.पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान 3.मनुष्य जाति का विज्ञान 4.वनस्पति विज्ञान 5.रसायन विज्ञान 6.असैनिक अभियंत्रण 7.वाणिज्य और लेखा 8.अर्थशास्त्र 9.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 10.भूगोल 11.भूगर्भशास्त्र 12.इतिहास 13.कानून 14.असमिया 15.बंगाली 16.डोगरी 17.अंग्रेज़ी 18.गुजराती 19.हिंदी 20.कन्नड़ 21.कश्मीरी 22.कोंकणी 23.मैथिली 24.मलयालम 25.मणिपुरी 26.मराठी 27.नेपाली 28.Odia 29.पंजाबी 30.संस्कृत 31.संथाली 32.सिंधी 33.तामिल 34.तेलुगू 35.उर्दू 36.गणित 37.मैकेनिकल इंजीनियरिंग 38.चिकित्सा विज्ञान 40.दर्शन 41.भौतिक विज्ञान 42.राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय 43.मनोविज्ञान 44.सार्वजनिक प्रशासन 45.नागरिक सास्त्र 46.आंकड़े 48.प्राणि विज्ञान
UPSC 2023 interview / व्यक्तित्व परीक्षण
यूपीएससी प्री व मेंस निकालने के बाद अभ्यर्थी का लास्ट स्टेज होता है साक्षात्कार (Interview) या व्यक्तित्व परीक्षण,. यूपीएससी इंटरव्यू के लिए कोई भी पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं है यूपीएससी इंटरव्यू कुल 275 नंबर का होता है,
इंटरव्यू के द्वारा अभ्यर्थी की तार्किक प्रस्तुति, मानसिक उपलब्धि, तर्कों को लेकर स्पष्टता और निर्णय लेने की क्षमता, आत्मसात करने की महत्वपूर्ण शक्ति, बौद्धिक और नैतिक अखंडता नेतृत्व के लिए योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है,
इंटरव्यू में कुछ मुख्या बिंदु निम्न हैं।
1- उम्मीदवार का इंटरव्यू पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा गठित बोर्ड के मेंबर लेते हैं उम्मीदवार को board मेंबर के सामने अपने कार्य के सभी रिकॉर्ड प्रस्तुत करने होते हैं
2- अधिकतर इंटरव्यू में उम्मीदवार से शुरुआत में सामान्य रूचि और क्षेत्र के बारे में अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं
3- यूनियन पब्लिक समेशन कमीशन सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित इंटरव्यू upsc भवन दिल्ली में होता है और यह इंटरव्यू काफी निष्पक्ष सक्षम होता है,
4- यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित इंटरव्यू मानसिकता परीक्षण क्षमता को जांचने के लिए भी किया जाता है
5- यूपीएससी इंटरव्यू पूरी तरह एक वार्तालाप होता है इसमें बोर्ड मेंबर वार्तालाप के जरिए उम्मीदवार के मानसिक गुणों का पता लगाने का प्रयास करते हैं.
Upsc परीक्षा की तैयारी करने की रणनीति
यूपीएससी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपके पास शरीफ एस सी का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए तथा पिछले 5 सालों में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर आपको एक विस्तृत जानकारी लें लेनी होगी,
अगर किसी उम्मीदवार को सिलेबस एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी हो गई है तो समझ लो आपने 10% परीक्षा पास कर ली है . साल 2022 में लगभग 14 लाख अभ्यर्थियों ने यूपीएससी का फॉर्म भरा था,
इस प्रकार आप समझ सकते हैं यूपीएससी की परीक्षा में कितना कठिन कॉम्पीटिशन होता है.
अगर आपने यूपीएससी को क्लिक करना है तो उसके सभी पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ें अच्छी तरीके से हर विषय का विश्लेषण करें तथा अपने हस्तलिखित नोट्स भी बनाए जो कि आपको भविष्य में बहुत काम आने वाला है.
यूपीएससी प्री अमीन के लिए कुछ आप ऐसे अभ्यर्थी की भी मत हटा ले सकते हैं जिन्होंने इस एग्जाम को पहले भी दिया हुआ है.
Upsc exam bullet point
1- यूपीएससी 2023 की प्री परीक्षा 28 मई को आयोजित की जाएगी
2- upsc 2023 मेंस की परीक्षा 15 सितम्बर को आयोजित की जाएगी
3- प्री परीक्षा बहुविकल्पी प्रश्नों के आधार पर उसे जाता है
4- यूपीएससी प्री में 2 पेपर होते हैं
पेपर एक के आधार पर रैंक बनता है जबकि पेपर 2 (CSAT) पास अनिवार्य होता है
5- यूपीएससी मैंस में कुल 9 प्रश्न पत्र होते हैं
6. यूपीएससी मैंस में जो भाषा के प्रश्न होते हैं इनको बात करना अनिवार्य होता है
7- इसके अलावा 7 प्रश्नोंप्रत्रों में प्राप्त आम के आधार पर रैंक निर्धारित की जाती है
8- यूपीएससी का अंतिम चरण इंटरव्यू या व्यक्तित्व परीक्षण होता है
इन तीनों परीक्षाओं को पास करने के बाद रैंक का निर्धारण किया जाता है.
Also Read –