Bihar Bed answer key 2023 pdf download

दोस्तों अगर आप Bihar Bed answer key 2023 pdf download को सर्च कर रहे है तो मैं आपको इस का पीडीऍफ़ निचे दे रहा हु , जहाँ से जाकर आप इसे फ्री में अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार में बीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 8 अप्रैल को Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2023 का आयोजन किया गया था। इस टेस्ट में सम्मिलित अभ्यर्थी Bihar Bed answer key pdf को लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बीएड कार्यक्रम का ब्यौरा

PDF NameBihar Bed answer key 2023 pdf download
परीक्षा करवाने वाली यूनिवर्सिटी Lalit Narayana Mithila University
परीक्षा का नाम B.Ed. Entrance Test 2023
सत्र 2023-24
कोर्स का नाम Bachelor of Education (B.Ed)
परीक्षा तिथि 08 April 2023
आंसर की तिथि 9 April 2023
परीक्षा का पैटर्न MCQ question and answers
Official Websitebiharcetbed-lnmu.in

Bihar Bed answer key 2023 pdf download

इस सवाल बीएड के एंट्रेंस करवाने की ज़िम्मेदारी ललित नारायण मैथिलि विश्विद्यालय को मिली थी ,जिसकी परीक्षा 8 अप्रैल को प्रदेश भर में संपन्न हुयी थी। इस परीक्षा में बिहार राज्य के हज़ारो छात्र सम्मिलित हुए थे।

Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2023 परीक्षा के एक दिन बाद ही इसका आंसर की जारी कर दिया गया था जिसे अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाकर चेक कर सकते है। अथवा इस का पीडीऍफ़ हम ने ऊपर दे रखा है जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर के अपना आंसर की मिला सकते है।

ये परीक्षा MCQ के आधार हुए थी जिसमे एक question के चार ऑप्शन (A ,B ,C ,D ) होते है जिसे अभ्यर्थी इस पीडीऍफ़ के माध्यम से मिला कर अपना नंबर जान सकता है की उसे परीक्षा में कितने अंक प्राप्त हुए है।

हज़ारो अभ्यर्थी इस परीक्षा के बाद आंसर की का इंतज़ार कर रहे थे जिन का इंतज़ार अब ख़त्म हो चूका है। आप इस लिंक के माध्यम से आसानी से आंसर की डाउनलोड कर के अपना नंबर मिला सकते है।

Uppsc Result 2022 PDF Download

Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2023 Qualifying Marks

कैटेगरी Qualifying marks
जनरल या unreserved 35%
SC/ST/OBC/EWS 30 %

बिहार बीएड की परीक्षा टोटल 120 अंको की थी जिसमे जनरल अभ्यर्थी को 35 % यानि की 42 अंक तथा SC/ST/OBC/EWS को 30 प्रतिशत यानि की 36 अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी फेल माने जायेंगे , वही इस से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को मेरिट के आधार पर विभिन्न कॉलेज अलॉट किये जायेंगे।

How to download the Bihar Bed entrance exam pdf

Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2023 को आप इस की ऑफिसियल वेबसाइट या हमारी वेबसाइट pdfsewa.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

1 . सबसे पहले आपको बिहार बीएड परीक्षा करवाने वाली संस्था के ऑफिसियल वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाये

2 – इस वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको बिहार बीएड exam का पीडीऍफ़ फाइल देखने को मिलेगा

3 – जैसे ही आप इस लिंक को क्लिक करेंगे तो इसकी पीडीऍफ़ एके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

4 – डाउनलोड करने के पश्तात आप इससे आसानी से अपना नंबर मिला सकते है।

Bihar B.Ed entrance 2023 परीक्षा की उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति कैसे दर्ज करें

 जैसा कि दोस्तों आपको ऊपर हमने बताया कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के द्वारा 8 अप्रैल को बिहार B.Ed entrance की प्रेशर को ऐड किया गया था और उसका आंसर की जारी कर दिया गया है,

 अगर किसी अभ्यर्थी को इस आंसर की पर कोई आपत्ति दर्ज करनी है तो कैसे करेगा इसके बारे में अब हम आपको बताने वाले हैं, 

अगर किसी व्यक्ति को बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 के उत्तर कुंजी पर कोई भी आपत्ति है कि आप इस आपत्ति को मूल प्रमाणिक साक्ष्य के साथ 10 अप्रैल 2023 तक रात 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति को ईमेल आईडी cetbed2023@gmail.com पर भेज सकते हैं,, इसके बाद आपत्ति कर कार्रवाई की जाएगी और अगर आपकी आपत्ति सही होगी तो आपको उसका प्रश्न का एक नंबर मिल जाएगा.

Q . बिहार बीएड आंसर की कैसे प्राप्त करें ?

Ans . बिहार बीएड परीक्षा की आंसर की आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट या मेरे वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q २. बिहार बीएड एंट्रेंस की परीक्षा कब हुई थी ?

Ans – बिहार बीएड में entrance की परीक्षा 8 अप्रैल को प्रदेश में संपन्न हुई थी।

Q 3 . Bihar Bed answer key 2023 pdf download कैसे करें

Ans – आप Bihar Bed answer key 2023 pdf download को ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा इसका लिंक आपकोऊपर मिल जायेगा , जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हो।

Q 3 . बिहार एंट्रेंस एग्जाम B.Ed 2023 का पासिंग मार्क्स कितना है

Ans – इंटर एग्जाम 2023 में जनरल या unreserved अभ्यर्थियों के लिए 35% यानि की 42 अंक तथा OBC /SC/ST/ EWS के लिए 30% यानि की 36 नंबर आने चाहिए.

Q 4 . बिहार Entrance एग्जाम B. Ed 2023 में अच्छा नंबर कैसे प्राप्त करें

Ans- दोस्तों अगर आपने अच्छी तैयारी की होगी और अपने जनरल नॉलेज और जनरल एप्टीट्यूड के क्वेश्चन को अच्छे से पढ़ा होगा तो आप बिहार एंट्रेंस एग्जाम 2023 में अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं.
 क्योंकि इस परीक्षा में जनरल नॉलेज के सवाल अधिक मात्रा में पूछे गए हैं 

DMCA /Conclusion

तो दोस्तों आज के लेख के माध्यम से मैं ने आपको Bihar Bed answer key 2023 pdf download की फाइल को आपको फ्री में दिया है। इस पीडीऍफ़ का मैं ओरिजिनल owner नहीं हु , ये पीडीऍफ़ बिहार बीएड entrance परीक्षा लेने वाली संस्था की है। इस पीडीऍफ़ को प्रस्तुत करने का उद्देश्य केवल छात्रों को जानकारी देना है। ताकि वह आसानी से इसकी पीडीऍफ़ प्राप्त कर सके। अगर इस पीडीऍफ़ पर कोई भी आपत्ति है तो तो मुझे मेल करे ये पीडीऍफ़ 24 घंटे के अंदर हटा ली जाएगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment