Romantik Story In Hindi : मैं सेंट जॉन्स में पढ़ाई कर रहा था उस साल हमारी क्लास में एक नई लड़की नेहा का एडमिशन हुआ उसे पहली बार देखते ही मेरा दिल मुझसे जुदा हो गया ऐसा लगने लगा जैसे मैं किसी खास जादू के असर में हूं उसके सिवा किसी और चीज का ख्याल ही नहीं आता उसकी हंसी उसकी आवाज उसका चलना उसकी मुस्कान यह सब मेरे लिए सबसे खास बन गए थे फिर कुछ समय बाद मुझे यह एहसास हुआ कि यह प्यार एक तरफा था
उसने अपनी पढ़ाई हमारे स्कूल सेंट जॉन से पूरी की लेकिन जल्द ही यह पता चला कि उसने किसी और स्कूल में एडमिशन ले लिया है मुझे यह तक मालूम नहीं हो सका कि वह किस स्कूल में चली गई थी पहले तो मैं यही सोच रहा था कि नेहा मेरी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है लेकिन यह समझने में मुझे वक्त लगा कि रिश्ता इतना कमजोर भी हो सकता है वक्त के थपेड़ों के साथ मेरा यह ख्याल बिखर गया और यह पूरी घटना मेरी शख्सियत पर गहरा असर छोड़ गई
अब पढ़ाई में मन नहीं लगता था दोस्तों के साथ मोजम स करने का भी कोई मन नहीं करता था लेकिन एक दिन मेरी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा जब हमारे यूनिवर्सिटी के बोर्ड का एग्जाम सेंटर एक ही स्कूल में पड़ा और अलग-अलग स्कूलों से कई बच्चे आए थे हम दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे और ऐसा लगा जैसे किस्मत फिर से हमें मिलाने आई हो एग्जाम खत्म होने का वक्त आ गया था और मुझे यह चिंता सता रही थी कि नेहा फिर से दूर चली जाएगी
प्यार के बारे में तो मैं बाद में सोचता लेकिन मैंने फैसला किया कि पहले उसे दोस्त बना लू ताकि कम से कम हम संपर्क में तो रह सके मैंने उससे पूछा क्या तुम मुझसे दोस्ती करोगी उसने मेरा ऑफर बिना किसी हिचकिचाहट के मान लिया आज 14 साल बाद भी हम केवल अच्छे दोस्त मेरी शादी दो साल पहले हो चुकी है और अब उसकी भी शादी हो चुकी है मैं यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद शहर चला गया
और उसने भी अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत की शहर में जाकर मैंने अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी कॉलेज की व्यस्तता हों में खो गया लेकिन नेहा का ख्याल कभी-कभी अब भी दिल के कोने में चुपके से दस्तक दे देता हमने दोस्ती तो बनाए रखी लेकिन वक्त के साथ हमारे बीच की बातचीत भी कम होने लगी अपनी अपनी जिंदगियों में हम दोनों आगे बढ़ते रहे लेकिन कभी-कभी पुराने दिन याद आते थे शहर में मेरी मुलाकात कुछ नए लोगों से हुई
नए दोस्त बने और धीरे-धीरे जिंदगी के रंग भी बदलने लगे करियर की दौड़ में लगा रहा और इसी बीच मेरी शादी भी तय हो गई शादी के दिन नेहा का मैसेज आया उसने मुझे बधाई दी और याद दिलाया कि किस तरह हम एक समय पर एक दूसरे की जिंदगी का हिस्सा हुआ करते थे उस दिन महसूस हुआ कि हम दोनों के बीच भले ही अब सिर्फ दोस्ती रह गई हो लेकिन वह रिश्ता एक खास जगह हमेशा रखता है अब शादी के दो साल बाद मेरी जिंदगी में एक अलग ठहराव और संतुलन आ गया है
नेहा भी अपनी जिंदगी में खुश है उसकी भी शादी हो चुकी है और वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही है कभी-कभी हम सोशल मीडिया पर एक दूसरे से बात कर लेते हैं पुराने दिनों की यादों को हंसते हुए याद करते हैं लेकिन अब हम दोनों ने अपने रास्ते चुन लिए हैं आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो समझ में आता है कि जिंदगी में हर रिश्ता हर अनुभव एक सबक देता है नेहा के साथ मेरी दोस्ती और उस समय का एक तरफा प्यार भले ही कभी मुकम्मल ना हो पाया
लेकिन उसने मुझे जिंदगी के कई पहलू सिखाए प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं बल्कि किसी के लिए दिल से महसूस करने और उसके खुश रहने की दुआ करने का भी नाम है अब मैं अपने जीवन के इस सफर को समझ चुका हूं और इस बात से खुश हूं कि मेरे और नेहा के बीच की दोस्ती आज भी कायम है जिंदगी ने हमें अलग-अलग राहें दिखाई लेकिन उन राहों पर चलते हुए हम दोनों ने अपने अपने हिस्से की खुशियां ढूंढ ली वक्त गुजरता गया और जिंदगी के नए मोड़ सामने आते रहे
मेरी शादी के कुछ साल बाद में मेरा एक बेटा हुआ जिसने मेरी जिंदगी को और भी रोशन कर दिया उसकी मासूमियत और छोटी-छोटी शरार दों ने मेरे दिल को फिर से उस भोलेपन और मासूमियत की दुनिया में लौटा दिया जिसे मैं शायद कहीं भूल चुका था उसकी हंसी में मुझे अपना बचपन नजर आता और उसकी नन्ही उंगलियां पकड़कर मुझे यह एहसास होता कि जिंदगी कितनी खूबसूरत हो सकती है नेहा से अब हमारी बातचीत और भी कम हो गई थी
वह भी अपने परिवार के साथ एक नई जिंदगी बिता रही थी हालांकि सालों में एक दो बार हमारी मुलाकात हो जाती थी या फिर किसी पुराने दोस्त की शादी या किसी खास मौके पर हर बार जब हम मिलते एक अजीब सी सुकून भरी भावना होती मानो हम दोनों ने इस सफर में बहुत कुछ सीखा हो एक दिन अचानक मुझे नेहा का फोन आया उसने बताया कि वह मां बनने वाली है उसकी आवाज में एक नई खुशी और उत्साह था मैंने उसे दिल से बधाई दी
और हमने एक बार फिर अपनी जिंदगियों की नई कहानियों को एक दूसरे से साझा किया उस पल में मुझे महसूस हुआ कि हम दोनों ने जो एक छोटा सा सफर बचपन में शुरू किया था वह अब अपने अपने तरीके से मुकम्मल हो रहा है समय ने हमें बहुत कुछ सिखाया बचपन की व मासूमियत किशोरावस्था की उलझने और युवावस्था की चुनौतियां हर कदम पर हमने जिंदगी से कुछ ना कुछ सीखा नेहा अब मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं थी लेकिन वह एक ऐसी याद बन चुकी थी
जो हमेशा मेरे दिल में बनी रहेगी वह दोस्ती का रिश्ता जिसने हमें कभी जोड़ा था आज भी अपने खास मायनों में कायम था अब जब मैं अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहा हूं तो यह जानकर सुकून मिलता है कि जिंदगी में हर अनुभव हर व्यक्ति एक वजह से आता है नेहा के साथ बिताए हुए पल चाहे वह एक तरफा प्यार ही क्यों ना था मेरे लिए एक यादगार सबक बन गया मैंने सीखा कि जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है और जो हमारे पास नहीं रह पाता वह भी हमें बहुत कुछ सिखा कर जाता है
आज मैं इस यात्रा को संतोष से देखता हूं हर रिश्ते का एक समय और भूमिका होती है नेहा और मेरी कहानी कभी पूरी नहीं हुई लेकिन उसकी जगह जिंदगी में हमेशा रहेगी हम दोनों ने अपने अपने जीवन में खुशियां ढूंढ ली हैं और यही सबसे बड़ी बात है जिंदगी अब धीरे-धीरे एक रूटीन में ढल चुकी थी परिवार करियर और रोजमर्रा की जिम्मेदारियों के बीच वक्त तेजी से गुजरने लगा बेटे के स्कूल जाने का वक्त आ गया और उसकी परवरिश में मेरा और मेरी पत्नी का पूरा ध्यान लगा रहता था
खुशहाल परिवार के साथ जिंदगी में एक स्थिरता आ गई थी लेकिन कभी-कभी अकेले में मैं उन पुरानी यादों को भी संजोकर रखता था एक दिन सालों बाद नेहा का फिर से फोन आया उसकी आवाज में एक हल्की उदासी थी जिसे मैंने तुरंत महसूस किया उसने बताया कि उसकी शादी अब पहले जैसी नहीं रही उसके रिश्ते में दरारें आने लगी थी और हालात दिन बदिया देने की कोशिश की लेकिन वह दर्द और निराशा साफ सुनाई दे रही थी मैंने उसे सलाह दी कि वह अपने रिश्ते को एक और मौका दे
और हर संभव कोशिश करें लेकिन कहीं ना कहीं मेरे दिल में भी एक चिंता ने घर कर लिया था कुछ महीनों बाद नेहा ने बताया कि वह अपने पति से अलग हो गई है उसके लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था लेकिन उसने कहा कि उसने अपनी खुशियों की कीमत पर रिश्ते को और खींचना सही नहीं समझा मैंने उसकी हिम्मत की तारीफ की और उसे हमेशा सपोर्ट करने का वादा किया हम दोस्त थे और दोस्ती का रिश्ता चाहे कितने भी सालों से थमा क्यों ना हो मुश्किल वक्त में यह फिर से उभर आता है
Also Read – पति के विदेश जाने पर देवर ने किया ऐसा | Love Story Hindi | Mastram Hindi Story | Best Hindi Story
उस बातचीत के बाद हम फिर से थोड़े करीब आ गए नेहा अपने जीवन में नई शुरुआत कर रही थी अपने पैरों पर खड़ी हो रही थी और मैं उसकी इस नई यात्रा में उसका हौसला बढ़ा रहा था मैंने महसूस किया कि हम दोनों ने जिंदगी के अलग-अलग रास्तों पर चलते हुए कितने उतार चढ़ाव देखे थे जहां मैंने एक स्थिर और संतुलित जीवन पाया था वही ने को अपनी खुशियों की तलाश के लिए कई मोड़ से गुजरना पड़ा था हमारी दोस्ती अब एक गहरे समझदारी और सम्मान के स्तर पर पहुंच गई थी
कोई अपेक्षा नहीं कोई पुरानी भावनाओं का बोझ नहीं सिर्फ एक सच्ची दोस्ती जो सालों बाद भी कायम रही वक्त के साथ नेहा ने खुद को संभाल लिया उसने एक नई नौकरी शुरू की और अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने में जुट गई उसकी बात त में अब वो पुरानी चंचलता और मुस्कान लौट आई थी जिसे मैं सालों पहले जानता था उसने खुद को फिर से एक नई उम्मीद के साथ जीना सिखाया आज जब मैं अपने जीवन को देखता हूं तो यह समझता हूं कि हर रिश्ता हमें कुछ ना कुछ सिखाता है
नेहा के साथ मेरी दोस्ती ने मुझे यह सिखाया कि लोग हमारी जिंदगी में आते हैं जाते हैं लेकिन उनके साथ बिताए पल हमें हमेशा के लिए बदल देते हैं हम दोनों की जिंदगियां अब अलग-अलग हैं लेकिन उस दोस्ती ने एक अनकही ताकत दी है यह जानकर कि चाहे कुछ भी हो जाए हम एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहेंगे अब हम दोनों अपने-अपने जीवन में खुश हैं लेकिन जब भी नेहा की याद आती है तो एक हल्की मुस्कान मेरे चेहरे पर आ जाती है
जिंदगी के इस सफर में दोस्ती का यह अनमोल रिश्ता मेरे दिल के किसी कोने में हमेशा बना रहेगा समय के साथ जिंदगी के नए पड़ाव आते रहे और हम दोनों अपनी-अपनी राहों पर चलते रहे नेहा ने धीरे-धीरे अपने जीवन में स्थिरता पाली और उसकी आत्मनिर्भरता देखकर मुझे बहुत खुशी होती थी उसने अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया और अपने जीवन में फिर से खुशियां ढूंढना शुरू कर दिया उसकी आवाज में अब वह आत्मविश्वास लौट आया था जो कभी खो गया था हमारी बातचीत अब कभी कभार होती थी लेकिन जब भी होती वह सुकून भरी होती
हम दोनों अब अपने अतीत को लेकर पूरी तरह शांत थे वह एक दौड़ था जो बीत चुका था लेकिन वह दोस्ती की डोर कभी टूटी नहीं अब हम एक दूसरे के जीवन में बिना किसी बोझ या अपेक्षाओं के शामिल थे फिर एक दिन नेहा ने मुझे बताया कि वह फिर से प्यार में है इस बार उसका अनुभव पहले से बहुत अलग था उसने बहुत कुछ सीखा था और अब वह समझ चुकी थी कि एक रिश्ते को किस तरह से निभाना चाहिए उसकी बातों से मुझे महसूस हुआ कि उसने अपने दर्द से बहुत कुछ सीखा था
और अब वह एक नए सफर पर थी वह इंसान जिससे नेहा अब प्यार करती थी उसके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा लेकर आया था उनकी सोच और समझ एक दूसरे से मेल खाती थी और नेहा को वह सुकून मिला जिसकी तलाश में वह शायद सालों से थी उसने मुझे बताया कि अब वह दोबारा शादी करने का सोच रही है है उसकी आवाज में जो खुशी थी उसे सुनकर मेरा दिल खुश हो गया उसकी शादी में मैं और मेरा परिवार भी शामिल हुए नेहा को दुल्हन के रूप में देखकर एक अजीब सा संतोष और खुशी महसूस हुई मुझे याद आया वह वक्त जब हम स्कूल में साथ थे वह मासूम प्यार जो एक तरफा था
और अब उस मासूम प्यार की जगह एक गहरी और सच्ची दोस्ती ने ले ली थी शादी के बाद नेहा अपनी जिंदगी में पूरी तरह खुश थी उसने मुझे एक दिन फोन करके कहा तुम्हारा हमेशा मेरे लिए खड़ा रहना दोस्त बनकर साथ देना मेरे लिए सबसे बड़ी बात रही तुमने मेरे मुश्किल वक्त में जो साथ दिया उसका मैं हमेशा आभारी रहूंगी उसकी इन बातों ने मुझे एहसास कराया कि हम दोनों का सफर भले ही अलग-अलग रहा हो लेकिन हमारी दोस्ती ने हमें हमेशा एक अनकहे बंधन में बांधे रखा था
आज जब मैं अपनी जिंदगी को देखता हूं तो इस बात पर गर्व महसूस करता हूं कि नेहा और मैं ने एक दूसरे की जिंदगी को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाई बचपन का वह एक तरफा प्यार अब एक सच्ची और गहरी दोस्ती में बदल चुका था जिंदगी ने हमें कई उतार चढ़ाव दिखाए लेकिन अंत में हमें हमारी खुशियां मिल गई अब हमारे रास्ते पूरी तरह अलग हैं लेकिन एक बात पक्की है हमारी दोस्ती ने वक्त की कसौटी पर खरा उतरते हुए हमें इस सफर में साथ बनाए रखा
आज भी जब मैं नेहा के बारे में सोचता हूं तो मन में बस एक ही बात आती है हमने एक दूसरे से बहुत कुछ सीखा और जिंदगी के हर पल का सम्मान किया वक्त बीतता रहा और जिंदगी अपने नए-नए मोड़ों से गुजरती रही नेहा की शादी को कुछ साल हो गए थे और वह अब अपने जीवन में पूरी तरह से खुश थी उसकी जिंदगी में अब एक नया पड़ाव आया उसने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जब उसने मुझे यह खुशखबरी सुनाई तो मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान आ गई
वह कह रही थी अब मेरी जिंदगी पूरी हो गई है उसकी आवाज में वह सुखद एहसास था जिसे मैं समझ सकता था नेहा और मैं अब कुछ महीने में एक बार ही बात कर पाते थे हम दोनों अपनी अपनी जिंदगियों में व्यस्त हो गए थे मेरे बेटे की स्कूलिंग और उसकी परवरिश नेहा की बेटी और उसकी जिम्मेदारियां हम अपनी अपनी दुनियां में मग्न थे लेकिन फिर भी हमारी दोस्ती की जड़े इतनी गहरी थी कि वह कभी खत्म नहीं हुई जब भी बात होती
हम दोनों अपने जीवन की ताजा खबरें साझा करते और एक दूसरे की खुशियों में शामिल होते फिर एक दिन जब मैं अपने ऑफिस के काम में डूबा हुआ था अचानक नेहा का फोन आया इस बार उसकी आवाज में एक अलग तरह की थकान और चिंता थी उसने बताया कि उसकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं चल रही है वह अस्पताल में भरती थी और डॉक्टरों को अभी तक सही बीमारी का पता नहीं चल पा रहा था मेरी चिंता बढ़ गई मैंने उसे तसल्ली दी और कहा कि सब ठीक हो जाएगा
लेकिन मुझे उसकी आवाज में छिपी हुई घबराहट साफ महसूस हो रही थी कुछ दिन बाद नेहा की बेटी की तबीयत में सुधार हुआ और वह घर आ गई इस दौरान नेहा ने मुझसे कहा कि कैसे उसने अपनी जिंदगी में कई मुश्किल हालातों का सामना किया लेकिन अब वह अपने परिवार के साथ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है उसने कहा जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और अब मैं किसी भी मुश्किल को हिम्मत के साथ झेल सकती हूं
उस दिन मुझे एहसास हुआ कि नेहा अब उस मासूम लड़की से कहीं आगे बढ़ चुकी थी जिसे मैं स्कूल के दिनों से जानता था उसने अपनी जिंदगी के तमाम उतार चढ़ाव का सामना करते हुए खुद को एक मजबूत इंसान बना लिया था मैं उसकी इस जर्नी को देखकर गर्व महसूस करता था वक्त गुजरता गया और अब हमारी जिंदगी एक स्थिर रूटीन में आ चुकी थी मेरे बेटे ने स्कूल पास कर लिया और कॉलेज जाने की तैयारी कर रहा था नेहा की बेटी भी अब बड़ी हो रही थी
और वह भी अपनी मां की तरह आत्मविश्वास से भरी हुई थी हमारी दोस्ती अब भी कायम थी लेकिन वह एक नई शक्ल ले चुकी थी अब वह उस पुरानी यादों पर आधारित नहीं थी बल्कि उस गहरे समझदारी और परस्पर सम्मान पर टिकी हुई थी जिसे हमने सालों से बनाया था फिर एक दिन नेहा और मैंने तय किया कि हम अपने परिवारों को मिलए हमारे बच्चे भी अब बड़े हो चुके थे और हमने सोचा कि यह अच्छा मौका होगा एक साथ समय बिताने का हम एक छोटे से रेस्तरां में मिले
और वहां बैठकर पुराने दिनों की बातें की हंसे और अपने परिवारों के साथ नए पल बनाए उस मुलाकात ने हमें यह एहसास दिलाया कि जिंदगी चाहे कितनी भी बदल जाए सच्ची दोस्ती और रिश्तों का महत्व कभी नहीं बदलता हम दोनों ने एक लंबा सफर तय किया था बचपन से लेकर आज तक और इस सफर ने हमें यह सिखाया कि रिश्तों में सच्चाई ईमानदारी और परस्पर समझदारी सबसे अहम होते हैं अब जब मैं अपने जीवन के इस पड़ाव पर पहुंचा हूं तो पीछे मुड़कर देखता हूं
तो नेहा के साथ की यह अनूठी यात्रा मेरी सबसे कीमती यादों में से एक है यह दोस्ती वह नीव बनी जिसने मुझे जिंदगी के हर मोड़ पर संभाला सिखाया और आगे बढ़ने की ताकत दी नेहा के साथ यह सफर खत्म नहीं हुआ है बस अब नए रंगों और नए रिश्तों के साथ यह आगे बढ़ रहा है हमारे परिवारों के साथ और इस सफर का सबसे खूबसूरत पहलू यही है कि हम दोनों अब जानते हैं कि चाहे कितने भी उतार चढ़ा आए चाहे वक्त कितना भी बदल जाए सच्ची दोस्ती कभी पुरानी नहीं होती
वह वक्त के साथ और गहरी और मजबूत होती जाती है
Youtube Channel Link – Shama Voice