Mastram Ki Story : मुकेश एक पुलिस अधिकारी था एक रात जब वह गहरी नींद में सो रहा था तभी एक चोर उसके घर में घुस गया पर यह कोई साधारण चोर नहीं था यह एक महिला चोर थी वह इतनी खूबसूरत थी कि मुकेश उसे देखकर दंग रह गया उसने बिना कुछ सोचे उसे अपनी बाहों में जकड़ लिया और अपनी शर्ट के बटन खोलने लगा
फिर वह महिला चोर के शरीर को बेपना चूमने लगा मुकेश ने उससे पूछा तुम चोरी करने क्यों आई हो महिला चोर ने जवाब दिया सर मैं चोरी करने नहीं आई थी मैं आपका सामान लौटाने आई हूं उसने मुकेश को एक डायरी और एक सोने का लॉकेट थमाया जैसे ही मुकेश ने उन चीजों को देखा वह हैरान रह गया …
मेरा नाम नितेश है मैं एक पुलिस अधिकारी हूं और मेरी उम्र साल है मैं अकेले रहता हूं
क्योंकि अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है आज ड्यूटी से लौटते वक्त मुझे काफी देर हो गई जब मैं घर पहुंचा और घड़ी देखी तो रात के 1 बज रहे थे घर पहुंचते ही मैंने खुद को फ्रेश किया और कुछ देर आराम करने के लिए बैठ गया तभी मुझे एहसास हुआ कि घर में कुछ अजीब हो रहा है मुझे ऐसा लगा जैसे कोई और भी घर में मौजूद है मैंने धीरे से उठकर चारों ओर देखा लेकिन कुछ नजर नहीं आया फिर अचानक मुझे एक हल्की सी आहट सुनाई दी मैं तुरंत सतर्क हो गया
और अपने कमरे की ओर बढ़ा दरवाजा खोलते ही मैंने देखा कि एक परछाई तेजी से खिड़की से बाहर जाने की कोशिश कर रही थी मैं दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगा लेकिन वह महिला चोड़ थी जो बेहद फुर्ती से बाहर कूद गई मैं खिड़की के पास पहुंचा और चिल्ला रुक जाओ तुम बच नहीं सकती लेकिन वह गायब हो चुकी थी मैं हैरान और परेशान खड़ा रह गया सोचते हुए कि वह कौन थी और मेरे घर में क्यों आई थी
अचानक मुझे अपने डाइनिंग टेबल पर एक नोट दिखाई दिया उस नोट में लिखा था आपका सामान वापस करने आई थी और भी बहुत कुछ जानने के लिए तैयार र यह सब पढ़कर मेरे दिमाग में और भी सवाल उठने लगे आखिर वह कौन थी उस ने मेरे घर में घुसकर सिर्फ मेरा सामान लौटाया लेकिन क्यों और उसने आखिर वह सोने का लॉकेट कहां से पाया था जो मैंने कई साल पहले खो दिया था अब मैं ठान चुका था कि इस रहस्य में चोरनी का सच जानकर ही रहूंगा
अगली सुबह मैंने उस डायरी को ध्यान से पढ़ने का फैसला किया जिसमें शायद कुछ सुराग हो सकते थे अगली सुबह मैंने जल्दी उठकर उस डायरी को ध्यान से पढ़ना शुरू किया पहले कुछ पन्नों में कुछ सामान्य बातें लिखी थी जो मुझे ज्यादा खास नहीं लगी लेकिन जैसे ही मैं अगले कुछ पन्नों पर पहुंचा मेरी सांसे थम गई उसमें मेरी जिंदगी के कई ऐसे राज लिखे थे जिनके बारे में सिर्फ मैं ही जानता था ऐसा लग रहा था जैसे कोई मेरी जिंदगी को करीब से देख रहा हो
और हर छोटी बड़ी बात को नोट कर रहा हो एक पन्ने पर लिखा था वह दिन जब नितेश ने अपना पहला केस सुलझाया था उसकी मेह और काबिलियत का हर कोई कायल हो गया लेकिन उसे कभी भी उस केस की असली सच्चाई नहीं बताई गई यह पढ़ते ही मेरे होश उड़ गए वह केस मेरे करियर का सबसे महत्त्वपूर्ण मामला था जिसमें मैंने एक बड़े गिरोह को पकड़वा या था लेकिन इस डायरी में लिखा था कि मुझे उस केस की पूरी सच्चाई नहीं बताई गई थी
मैंने बेचैनी से पन्नों को पलटना जारी रखा फिर एक और पन्ना मिला जिस पर लिखा था तुम्हारा सोने का लॉकेट जो तुमने खोया था वह तुम्हारे ही करीबियों ने चुराया था और अब वह तुम्हें सच बताने का समय आ गया है यह पढ़कर मैं और भी चौक गया आखिर यह सब कौन लिख रहा था और वह कैसे मेरी जिंदगी के इतने गहरे राज जानता था मेरे मन में अनगिनत सवाल उठ रहे थे मैंने तुरंत फैसला किया कि मुझे उस महिला चोर का पता लगाना होगा
क्योंकि वह ही इस गुथी का एकमात्र सुराग थी मैंने अगले कुछ दिन अपनी सारी ऊर्जा उसी महिला को ढूंढने में लगा दी हर सुराग हर संकेत का पीछा करते हुए मुझे धीरे-धीरे कुछ बातें समझ में आने लगी वह कोई साधारण चोर नहीं थी बल्कि वह किसी बड़े खेल का हिस्सा थी उसने मेरे अतीत और मेरे करीबी लोगों के बारे में कई राज उजागर किए थे अब यह सिर्फ एक चोर को पकड़ने का मामला नहीं था बल्कि एक गहरे षड्यंत्र का पर्दाफाश करने का समय आ गया था
मैं पूरी तैयारी के साथ उसके पीछे लग चुका था और इस बार मैं उसे ढूंढ कर ही दम लूंगा जैसे-जैसे दिन बीत रहे थे मैं उस महिला चोर के बारे में और ज्यादा जानकारियां जुटाने में लगा रहा हर जगह उसके बारे में पूछताछ की लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा एक रात जब मैं थाने से घर लौट रहा था तभी मुझे सड़क के किनारे एक पुरानी किताबों की दुकान दिखी वहां एक बूढ़ा दुकानदार बैठा था जिसने मुझे देखते ही बुलाया आप वही पुलिस वाले हैं
जेठ जी का प्यार: Mastram Ki Kahani | Emotional Heart Touching Story | Hindi Kahaniyan
भाई अब छोड़ भी दो.. Romantic Story In Hindi | Sad And Emotional Hindi Story
ना जिनके घर वह चोरनी आई थी उसने रहस्यमय आवाज में पूछा मैं चौक गया क्योंकि इस बात को जानने वाले बेहद कम लोग थे मैंने उसे गंभीरता से देखा और पूछा तुम्हें कैसे पता वह मुस्कुराया और बोला इस शहर में बहुत कुछ होता है जिसकी खबर सिर्फ कुछ खास लोगों को ही होती है तुम उस औरत की तलाश में हो ना मैं उसकी कहानी जानता हूं मैं उत्सुकता से उसकी ओर झुका और कहा तुम मुझे सब कुछ बताओ बूढ़े ने मेरी आंखों में देखा और बोला उसका नाम जोया है
वह सिर्फ एक चोर नहीं है बल्कि एक अनोखी जासूस भी है जो समाज के बड़े-बड़े लोगों के काले राज उजागर करती है तुम्हारे केस का हिस्सा भी ऐसा ही एक बड़ा राज है मुझे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था क्या मतलब कौन सा राज बूढ़े ने गहरी सांस लेते हुए कहा तुम्हारा सोने का लॉकेट जो तुमने सालों पहले खो दिया था असल में तुम्हारे ही साथियों ने चुराया था वे लोग उस केस से जुड़े थे जिस पर तुमने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दाव लगाया था
तुमने उन अपराधियों को पकड़ा लेकिन तुम्हारे अपने लोग भी उस गिरोह का हिस्सा थे जोया का मिशन उन लोगों को बेनकाब करना है मेरा सिर घूमने लगा क्या मेरे अपने साथी ही मेरे खिलाफ थे और जोया वह तो मेरे दुश्मनों को खत्म करने के लिए काम कर रही थी तुम्हें अब समझ आ गया होगा कि वह तुम्हें चोट पहुंचाने नहीं आई थी उसने तुम्हें वह डायरी और लॉकेट इसलिए दिए ताकि तुम सच्चाई जान सको बूढ़े ने कहा अब तुम्हारे पास दो रास्ते हैं
या तो तुम सच को अनदेखा करके अपनी पुरानी जिंदगी में लौट जाओ या फिर इस साजिश का पर्दाफाश करके के अपने असली दुश्मनों को बेनकाब करो मैंने गहरी सांस ली और बूढ़े से कहा मैं सच का सामना करने के लिए तैयार हूं मुझे बताओ कि आगे क्या करना है तुम्हें जोया से मिलना होगा बूढ़े ने कहा वह ही तुम्हें सही दिशा दिखा सकती है अगली रात मैं जोया से मिलने के लिए तैयार था वह कोई साधारण चोर नहीं थी बल्कि वह सच्चाई का चेहरा थी
जिसे मैं इतने समय से अनद कर रहा था अब यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा मिशन था सच्चाई को उजागर करना और अपने दुश्मनों का पर्दाफाश करना अगली रात में पूरी तैयारी के साथ जोया से मिलने के लिए उस जगह पहुंचा जिसका पता बूढ़े दुकानदार ने दिया था यह शहर के पुराने हिस्से में एक वीरान गोदाम था जहां से काफी समय से कोई हलचल नहीं देखी गई थी मैं अंदर दाखिल हुआ तो वहां सिर्फ हल्की हल्की रोशनी थी
हर कदम पर मुझे किसी के मौजूद होने का एहसास हो रहा था लेकिन कोई नजर नहीं आ रहा था अचानक पीछे से किसी ने कहा तुम आखिर आ ही गए यह जोया की आवाज थी मैंने मुड़कर देखा वह अंधेरे में खड़ी थी उसके चेहरे पर एक सख्त लेकिन समझदार मुस्कान थी मैंने तुम्हारा इंतजार किया जोया ने कहा अब समय आ गया है कि तुम सच्चाई का सामना करो तुम जिस दुनिया का हिस्सा हो वहां कई रहस्य छिपे हैं मैंने सीधे सवाल किया
तुम्हें सब कुछ कैसे पता है और मेरे अपने साथी मेरे खिलाफ क्यों है जोया ने गहरी सांस लेते हुए कहा यह सिर्फ तुम्हारे खिलाफ नहीं है नितेश यह उस भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ है जिसका हिस्सा तुम भी बने हुए हो शायद अनजाने में तुम्हारे साथी पुलिस अधिकारी और कुछ बड़े अधिकारी उस गिरोह से जुड़े हुए थे जिन्हे तुमने पकड़ा था लेकिन वे लोग असली मास्टरमाइंड नहीं थे असली ताकते पर्दे के पीछे हैं और मैं उन्हें बेनकाब करने के मिशन पर हूं मैं उसे अविश्वास से देखता रहा
लेकिन तुमने चोरी क्यों कि मुझे ही क्यों निशाना बनाया जोया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया चोरी तो बस एक चाल थी ताकि मैं तुम्हारा ध्यान खींच सकूं तुम्हें पता नहीं था लेकिन मैं तुम्हारे ही पक्ष में हूं तुम्हें बस यह समझाने के लिए कुछ नाटक करना पड़ा मैं तुम्हारे सामान को लौटाने इसलिए आई थी क्योंकि यह तुम्हारी जिंदगी के उन हिस्सों से जुड़ा था जो अब तक तुमसे छिपे हुए थे मैं कुछ देर तक सोचता रहा फिर पूछा अब क्या करना होगा
जोया ने गंभीर स्वर में कहा तुम्हें अपने उन साथियों का पर्दाफाश करना होगा जो इस गहरे षड्यंत्र का हिस्सा है यह आसान नहीं होगा क्योंकि उनमें से कई ऊंचे पदों पर बैठे हैं लेकिन मेरे पास सबूत है और तुम्हारी मदद से हम उन्हें गिरा सकते हैं कौन-कौन शामिल है मैंने पूछा जोया ने एक फाइल मेरी ओर बढ़ाई इसमें उन सबका नाम है जिन्होंने तुम्हारे खिलाफ साजिश रची है मैंने फाइल को खोला और नामों की सूची पढ़ते ही मैं सन्न रह गया
इनमें से कई नाम मेरे बहुत करीबी थे लोग जिन पर मैंने हमेशा भरोसा किया था मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह लोग मेरे दुश्मन हो सकते हैं मैंने थरथरा हुए कहा यही तो साजिश की ताकत है नितेश जोया बोली वे लोग सबसे भरोसेमंद दिखते हैं लेकिन असली खेल उनके हाथ में है तुम उनके खिलाफ तभी जीत सकते हो जब तुम भी उतने ही सतर्क और सासी बनोगे अब मेरे सामने साफ था कि मुझे क्या करना है मैंने जोया की ओर देखा और कहा मैं तुम्हारे साथ हूं
यह लड़ाई अब मेरी भी है जोया ने सिर हिलाया और कहा फिर तैयार हो जाओ क्योंकि यह सफर खतरनाक होने वाला है लेकिन अगर हम साथ रहे तो हम इस भ्रष्ट व्यवस्था को गिरा सकते हैं उस रात मैंने खुद से एक वादा किया मैं किसी भी कीमत पर सच्चाई का साथ दूंगा चाहे रास्ते में कितनी भी मुश्किलें आए अब यह सिर्फ एक पुलिस वाले की जिम्मेदारी नहीं थी बल्कि एक इंसान के तौर पर मेरे अपने अस्तित्व की लड़ाई थी आने वाले दिनों में मैंने जोया के साथ मिलकर उन सबूतों को इकट्ठा किया
जिनसे हम उन भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब कर सकते थे यह लड़ाई अब शुरू हो चुकी थी और मैं जानता था कि यह आसान नहीं होगी लेकिन जोया के साथ मुझे यकीन था कि हम सच की इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे अगले कुछ हफ्तों में मैंने जोया के साथ मिलकर एक-एक करके उन अधिकारियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करना शुरू किया जो इस साजिश का हिस्सा थे हर कदम पर हमें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा वे लोग बेहद ताकतवर थे
और उनके पास सत्ता और पैसे दोनों का बल था लेकिन जोया की योजना बारीक और सटीक थी उसने उन सबूतों को इकट्ठा करने के लिए कई रास्ते तैयार किए थे जिन्हें किसी भी कानून की नजर से छिपाया नहीं जा सकता था एक रात जोया ने मुझे एक गुप्त स्थान पर बुलाया वहां उसने एक बड़ी फाइल मेरे सामने रखी जिसमें उन भ्रष्ट अधिकारियों की सारी गतिविधियां दर्ज थी यह सबूत अब काफी है उसने कहा तुम्हें बस सही वक्त का इंतजार करना होगा
और इन सबूतों को सबके सामने लाना होगा पर हम इन सबूतों को कैसे पेश करेंगे मैंने पूछा अगर मैं सीधे जाकर इन अधिकारियों के खिलाफ कोई कदम उठाता हूं तो वे मुझे भी फंसा सकते हैं जोया ने मुस्कुराते हुए कहा यही तो खेल है नितेश तुम्हें चुपचाप नहीं खेलना है हमें उन्हें उनके ही जाल में फसाना होगा फिर उसने मुझे अपनी अगली योजना बताई इनमें से कुछ लोग जल्द ही एक बड़ी मीटिंग करने वाले हैं जिसमें वे अपने अगले कदम की योजना बनाएंगे
हमें वहां जाकर छुपकर उनकी बातचीत को रिकॉर्ड करना होगा यह बातचीत हमारे पास सबसे बड़ा सबूत होगी मैंने उसकी बातों पर गौर किया और कहा लेकिन यह बेहद जोखिम भरा है अगर उन्होंने हमें पकड़ लिया तो हम कहीं के नहीं रहेंगे जोखिम तो उठाना ही पड़ेगा जोया ने गंभीर स्वर में कहा अगर हम इस मौके को खो देते हैं तो वे लोग हमेशा के लिए बच निकलेंगे मैंने गहरी सांस ली और फैसला कर लिया कि अब पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं था
अगले दिन हमने उन अधिकारियों की मीटिंग वाली जगह का पता लगाया यह एक बड़ा होटल था जहां गुप्त रूप से मीटिंग हो रही थी जोया और मैं ने मिलकर वहां छुपकर उनकी बातचीत रिकॉर्ड करने का पूरा इंतजाम कर लिया मीटिंग के दौरान हमने हर बात रिकॉर्ड की वे लोग अपने अगले कदमों की योजना बना रहे थे जिसमें कई निर्दोष लोगों को फंसाने की तैयारी हो रही थी उनकी बातों से साफ हो गया कि वे कितने ने खतरनाक थे
और किस तरह कानून का गलत इस्तेमाल कर रहे थे जब रिकॉर्डिंग पूरी हो गई तब मैं और जोया वहां से सुरक्षित बाहर निकल आए अब हमारे पास वह सबूत था जो उन भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब कर सकता था हमने तुरंत मीडिया और पुलिस विभाग के ईमानदार अधिकारियों से संपर्क किया सबूतों को सार्वजनिक करने का समय आ गया था जब वह रिकॉर्डिंग और बाकी सबूत सबके सामने तो पूरे शहर में हलचल मच गई मीडिया ने इस खबर को जोरशोर से प्रसारित किया
और लोगों को सच्चाई का पता चलने लगा जिन अधिकारियों ने सालों तक अपने भ्रष्टाचार को छुपाया था वे अब जनता और कानून की नजरों में बेनकाब हो गए थे एक एक करके उन्हें गिरफ्तार किया जाने लगा जिन लोगों पर कभी किसी को शक नहीं था वे अब सलाखों के पीछे थे लेकिन इस सबके बीच मैंने जोया से एक आखिरी सवाल पूछा तुमने यह सब क्यों किया आखिर तुम्हारा मकसद क्या था जोया ने गंभीरता से कहा मेरा मकसद सिर्फ एक था
सच्चाई को उजागर करना मैंने अपना बहुत कुछ खोया है इस लड़ाई में और अब मैं सिर्फ इस व्यवस्था को सुधारने का काम करना चाहती हूं तुम जैसे ईमानदार लोग इस दुनिया में कम बचे हैं नितेश तुम्हारे जैसे लोगों के बिना यह लड़ाई जीतना मुमकिन नहीं था मैंने उसकी आंखों में देखा और महसूस किया कि वह जो कुछ भी कर रही थी वह सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए था जब सारे अपराधी जेल में थे और न्याय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी
तब जोया एक दिन अचानक गायब हो गई उसने बिना कोई निशान छोड़े शहर छोड़ दिया मुझे सिर्फ एक छोटा सा नोट मिला जिसमें लिखा था सच्चाई की राह पर हमेशा चलना शायद हमारी राह फिर कभी मिले उसके जाने के बाद मैंने महसूस किया कि जोया का मकसद सिर्फ मुझे सच्चाई दिखाना नहीं था बल्कि मुझे एक नया रास्ता दिखाना था अब मैं जानता था कि सच्चाई के लिए लड़ना कभी बंद नहीं होना चाहिए
उस दिन से मैंने ठान लिया कि मैं अपनी वर्दी की सच्ची कीमत चुकाऊंगा हर हाल में न्याय की रक्षा करूंगा चाहे रास्ता कितना भी कठिन क्यों ना हो जोया की दी हुई सीख और उसकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी और की मुस्कान मुझे हर कदम पर सच्चाई की राह दिखाती रहेगी इस तरह नितेश की जिंदगी में आया वह एक पल उसे हमेशा के लिए बदल गया उसने अपने कर्तव्य और न्याय के प्रति अपना समर्पण और भी मजबूत कर लिया और जोया की कहानी एक रहस्य बनकर हमेशा उसकी यादों में जिंदा रही
Youtube Channel link – Shama Voice