मेरी बहन आधी रात को छत पर | Manohar Kahaniya Pdf Hindi | Emotional And Sad Hindi story

Manohar Kahaniya Pdf Hindi : दोस्तों मेरा नाम रोहन है और मेरी उम्र 22 साल है एक दिन मेरे पापा के पास मेरी बुआ का फोन आया बुआ ने बताया कि उनके घर पर एक कार्यक्रम रखा गया है और उन्होंने पापा और मम्मी को आने का निमंत्रण दिया उस दिन रविवार था हम दोनों भाई बहन यानी मैं और पूजा घर पर अकेले थे शाम के लगभग 4:00 बजे होंगे जब पापा ने मुझे बुलाया और कहा रोहन तुम्हारी बुआ का फोन आया था

उनके घर एक कार्यक्रम है मैं और तुम्हारी मम्मी जा रहे हैं तुम अपनी बहन पूजा के साथ घर पर ही रहना मैंने पापा से कहा पापा मैं भी आपके साथ चलना चाहता हूं लेकिन पापा ने साफ मना कर दिया और बोले अगर तुम भी चलोगे तो तुम्हारी बहन घर पर अकेली रह जाएगी ऐसा नहीं हो सकता मैंने पापा की बात पर सोचा और जवाब दिया पापा आपकी बात सही है आप लोग आराम से चले जाइए मैं और पूजा घर पर ही रहेंगे मेरी बहन पूजा देखने में बहुत ही खूबसूरत है

उसकी उम्र इस समय 20 साल है और उसकी सादगी और मासूमियत उसे और भी खास बनाती है थोड़ी देर बाद मम्मी और पापा बुआ के घर चले गए उनके जाने के बाद पूजा ने खाना बनाया हमने साथ बैठकर खाना खाया उसी समय पापा का फोन आया पापा ने कहा हम आज रात वापस नहीं आ पाएंगे तुम दोनों खाना खाकर सो जाना मैंने पापा से कहा ठीक है पापा आप लोग आराम से आना यहां सब ठीक है

थोड़ी देर बाद हमने खाना खत्म कर लिया और फिर सोने की तैयारी करने लगे आमतौर पर मैं और पूजा अलग-अलग कमरों में सोते थे लेकिन उस दिन हम दोनों ने एक ही कमरे में सोने का फैसला किया रात के करीब 2 बज रहे थे मैं लेटा हुआ था लेकिन नींद नहीं आ रही थी मेरी आंखें बंद थी पर मैं पूरी तरह सोया नहीं था अचानक मुझे ऐसा लगा कि मेरी बहन पूजा कमरे से बाहर जा रही है पहले तो मुझे लगा कि यह मेरा वहम होगा

मैंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और आंखें बंद कर ली लेकिन थोड़ी ही देर बाद जब मैंने फिर से आंखें खोली तो देखा कि पूजा दरवाजा खोल रही थी यह देखकर मैं सोच में पड़ गया कि इतनी रात को पूजा कहां जा रही है लेकिन फिर मैंने यह सोचकर ध्यान नहीं दिया कि शायद वह बाथरूम जा रही हो काफी देर हो चुकी थी लेकिन पूजा अभी तक वापस कमरे में नहीं आई थी मुझे चिंता होने लगी इसलिए मैं पूजा को खोजने के लिए उसके पीछे पीछे चल पड़ा

मैंने पूरे घर का कोना-कोना देखा लेकिन पूजा कहीं दिखाई नहीं दी अब मेरी बेचैनी और बढ़ गई मैं सोचने लगा आखिर इतनी रात को पूजा कहां जा सकती है तभी मुझे ख्याल आया कि शायद वह छत पर हो मैं तुरंत छत की ओर गया और वहां जो देखा उसने मुझे हिलाकर रख दिया पूजा घर के बगल के एक लड़के के साथ बैठकर बातें कर रही थी उनकी बातों से ऐसा लग रहा था कि वे एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते थे

मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मेरी बहन जो हमेशा शांत और समझदार रहती थी इस तरह छुप-छुप कर किसी से मिलने आ सकती है उस समय मैंने चुपचाप खड़े होकर सब कुछ देखा पूजा को अभी तक यह अंदाजा नहीं था कि मैं उसे देख रहा हूं मेरे दिल में गुस्सा और हैरानी दोनों थी लेकिन मैंने खुद को शांत रखा बिना कुछ बोले मैं धीरे-धीरे वापस अपने कमरे में आ गया कमरे में आकर मैंने सोने का नाटक किया लेकिन मन में बेचैनी थी मैंने लगभग 20 मिनट तक पूजा का इंतजार किया

आखिरकार पूजा कमरे में आई वह धीरे-धीरे दबे पाव चल रही थी मानो वह यह सुनिश्चित करना चाहती हो कि कोई उसकी हरकतों पर ध्यान ना दे उसने बिना कोई आवाज किए अपने बिस्तर पर जाकर लेटने की कोशिश की मैंने देखा कि वह सोने का नाटक कर रही है लेकिन मैंने चुप रहना सही नहीं समझा मैं उठकर सीधा उसकी तरफ गया और थोड़ा सख्त लहजे में कहा पूजा यह सब क्या हो रहा है इतनी रात को तुम कहां गई थी और वह लड़का कौन था

Also Read – घुमाने के बहाने देवर ने मुझे वो सब किया। Manohar Kahaniyan | Best Hindi Story | Pdfsewa

जिसके साथ तुम बातें कर रही थी पूजा ने पहले तो घबराकर मुझे देखा फिर बोली भैया आप क्या कह रहे हो मैं तो बस मैं तो बस ऐसे ही गई थी मैंने कहा झूठ मत बोलो पूजा मैंने सब अपनी आंखों से देखा है तुम घर के बगल के लड़के के साथ बैठी बातें कर रही थी यह सब गलत है इस तरह से छुप-छुप कर मिलना घर वालों से बात छुपाना यह सब ठीक नहीं है अगर तुम्हें उससे सच में प्यार है तो हमें बताओ हम तुम्हारी मदद करेंगे पर इस तरह चोरी छुपे मिलने का कोई मतलब नहीं है

पूजा की आंखों में आंसू आ गए वह धीरे से बोली भैया मैं डर गई थी मुझे लगा कि आप सब नाराज होंगे वह लड़का वह मुझे पसंद करता है और मैं भी उसे पसंद करती हूं लेकिन मैं मम्मी पापा को यह सब बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाई मैंने उसे शांत किया और कहा देखो पूजा प्यार करना गलत नहीं है लेकिन अपने घर वालों से छुपाना गलत है अगर तुम दोनों एक दूसरे को सच में पसंद करते हो तो इस बात को मम्मी पापा के सामने रखो हम सब मिलकर तुम्हारी शादी करवाने की बात कर सकते हैं

लेकिन इस तरह से चोरी छुपे मिलने से सिर्फ मुश्किलें बढ़ेंगी पूजा ने मेरी बात ध्यान से सुनी और सिर झुकाकर हामी भरी मैंने कहा अब सो जाओ सुबह उठकर हम इस बारे में बात करेंगे लेकिन याद रखना सच बोलने से हमेशा चीजें आसान हो जाती हैं अगले दिन जब पापा और मम्मी बुआ के घर से लौट आए तो मैंने सोचा कि रात की जो घटना हुई थी उसके बारे में पापा को बता दूं हालांकि मैंने तय किया कि सारी बातें नहीं बताऊंगा खासकर यह कि पूजा रात को उस लड़के से मिलने गई थी

मुझे पता था कि अगर पापा को यह बात पता चली तो उन्हें बहुत बुरा लगेगा और शायद मामला और भी गंभीर हो जाएगा मैंने पापा से कहा पापा मैं आपसे एक जरूरी बात करना चाहता हूं पूजा अब बड़ी हो चुकी है और मुझे लगता है कि उसके लिए किसी अच्छे लड़के का रिश्ता देखना शुरू कर देना चाहिए हमारे पड़ोस में शर्मा जी का बेटा है वह पढ़ाई लिखाई में अच्छा है और मुझे लगता है कि पूजा को भी वह पसंद है अगर आप चाहे तो उनके घर बात कर सकते हैं

पापा मेरी बात ध्यान से सुन रहे थे मैंने थोड़ा रुककर फिर कहा वैसे भी पापा पूजा अब जवान हो चुकी है यह सही समय है कि उसके लिए किसी अच्छे लड़के का रिश्ता तय किया जाए अगर आप कहे तो मैं शर्मा जी से बात कर सकता हूं मेरे मन में उम्मीद थी कि पापा मेरी बात से सहमत होंगे और इस पर विचार करेंगे लेकिन उनकी प्रतिक्रिया ने मुझे चौका दिया पापा ने गहरी सांस ली और गंभीर लहजे में कहा रोहन तुम्हें अभी इन बातों की चिंता करने की जरूरत नहीं है

मुझे मालूम है कि पूजा की शादी कब करनी है और कब नहीं उसकी शादी की बात करना अभी जरूरी नहीं है पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करेगी फिर उसके बारे में सोचा जाएगा तुम इन बातों से दूर रहो मुझे सब पता है कि क्या करना है पापा के शब्द सुनकर मैं एकदम चुप हो गया मुझे समझ आ गया कि पापा ने पूजा की जिंदगी को लेकर पहले ही कुछ योजनाएं बना रखी हैं और उन्हें किसी तरह का हस्तक्षेप पसंद नहीं है मैंने सिर हिलाते हुए कहा ठीक है

पापा जैसा आप चाहे वैसे ही करेंगे उस बातचीत के बाद मैंने इस विषय पर पापा से फिर कभी चर्चा नहीं की लेकिन मेरे मन में हल्की चिंता बनी रही कि पूजा और वह लड़का शायद अभी भी एक दूसरे से बात कर रहे होंगे मैंने सोचा पापा ने सही कहा है हमें इस समय उसकी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए बाकी सब बाद में देखा जाएगा इसके बाद के कुछ दिन ऐसे ही निकल गए घर में सब कुछ सामान्य चल रहा था लेकिन एक दिन ऐसा हुआ कि मम्मी पापा नानी के यहां गए थे

घर पर मैं और पूजा ही थे मैंने देखा कि पूजा कॉलेज जाने का बहाना बना रही थी लेकिन असल में वह उस लड़के से मिलने जा रही थी यह देखकर मुझे बहुत गुस्सा और दुख हुआ मैंने सोचा कि इस बार उसे समझाना बेहद जरूरी है जब वह वापस घर आई तो मैंने उसे कमरे में बुलाया और कहा पूजा यह सब जो तुम कर रही हो बिल्कुल गलत है तुम्हें पता है ना मम्मी पापा को अगर यह सब पता चला तो वे बहुत नाराज होंगे मैं तुमसे आखिरी बार कह रहा हूं इस सब को अभी खत्म कर दो

वरना मैं सब कुछ पापा को बता दूं पूजा मेरी बात सुनकर डर गई उसकी आंखों में एक पल के लिए आंसू आ गए वह बोली भैया प्लीज आप पापा को कुछ मत बताना मैं वादा करती हूं आज के बाद मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी लेकिन भैया मेरी भी बात सुनो मैं क्या करूं मैं अब बड़ी हो चुकी हूं मुझे भी अपनी फीलिंग्लेस मेरी बात समझने की कोशिश करो उसकी बात सुनकर मैं थोड़ी देर छुप रहा मैंने गहरी सांस ली और कहा पूजा मैं तेरी बात समझ रहा हूं

लेकिन मैं भी क्या करूं पापा के आगे मेरी कुछ नहीं चलती अगर उन्हें यह सब पता चला तो बहुत बड़ा हंगामा खड़ा हो जाएगा मैं चाहता हूं कि तू समझदारी से काम ले पूजा ने मेरी तरफ देखा और बोली भैया मुझे कुछ नहीं पता आपको मेरी फीलिंग समझनी होंगी मैं ऐसा कुछ गलत नहीं कर रही हूं बस उससे मिलती हूं लेकिन अगर आप कह रहे हो तो मैं सोचूंगी प्लीज मेरी मदद करो मैंने उसे शांत करते हुए कहा ठीक है पूजा मैं तेरी मदद करूंगा लेकिन हमें यह सब सही तरीके से करना होगा

मैं एक रास्ता सोचता हूं लेकिन उसके लिए मुझे थोड़ा वक्त चाहिए आज रात मैं तुझसे इस बारे में बात करूंगा उसके बाद हमने साथ बैठकर खाना खाया खाना खाने के बाद हम अपने अपने कमरे में चले गए रात का वक्त था और सब कुछ शांत था तभी पूजा ने मुझसे पूछा अच्छा भैया अब तो बताओ तुम कौन सा रास्ता सुझा वाले हो जो भी हो जल्दी बताओ मैंने पूजा की तरफ गंभीरता से देखा और कहा पूजा पहले तुम मुझे सच सच बताओ यह सब जो चल रहा है इसमें सच क्या है

तुम्हें वह लड़का सच में पसंद है या फिर वह तुम्हें किसी तरह से ब्लैकमेल कर रहा है सच बोलना बहुत जरूरी है तभी मैं तुम्हारी मदद कर पाऊंगा पूजा ने मेरी आंखों में देखा और धीरे-धीरे बोली भैया वह लड़का मुझे सच में पसंद है वह मुझे कभी ब्लैकमेल नहीं करता मैं उससे शादी करना चाहती हूं क्योंकि मुझे यकीन है कि मैं उसके साथ बहुत खुश रहूंगी वह अच्छा इंसान है और अच्छी कमाई भी करता है यही वजह है कि मैं आपसे बार-बार कह रही हूं कि पापा से रिक्वेस्ट करें

और मेरी शादी उससे करवा दें प्लीज भैया मेरी मदद करो मैंने उसकी बात ध्यान से सुनी और कुछ देर चुप रहा फिर मैंने कहा ठीक है पूजा अगर तुम्हारा मन साफ है और तुम्हें यकीन है कि वह लड़का तुम्हारे लिए सही है तुम्हे पापा से एक बार फिर बात करूंगा लेकिन इस बार मैं सारी बातें सच सच बता दूंगा यह मामला अब ज्यादा समय तक छुपाकर नहीं रखा जा सकता अगले दिन जब पापा घर आए तो मैंने मन में ठान लिया था कि आज सब कुछ साफ-साफ बता दूंगा

मैं उनके पास गया और हाथ जोड़कर कहा पापा मैं आपसे एक जरूरी बात करना चाहता हूं यह बात पूजा से जुड़ी है और मुझे लगता है कि आपको इसे जानना चाहिए पापा ने मेरी तरफ हैरानी से देखा और बोले क्या बात है रोहन ऐसी क्या बात है जो तुम इतनी गंभीरता से कह रहे हो मैंने गहरी सांस ली और कहा पापा पूजा को हमारे पड़ोस का जो लड़का है वह बहुत पसंद है और वह भी पूजा को पसंद करता है वह लड़का अच्छा इंसान है पढ़ा लिखा है और अच्छी नौकरी भी करता है

पूजा ने मुझसे कहा कि वह उसी से शादी करना चाहती है पापा मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि उसकी बात पर ध्यान दें पूजा सच में उसके साथ खुश रहेगी इतना कहते कहते मेरे अंदर का डर और चिंता साफ झलक रही थी तभी पूजा भी पीछे से आ गई उसकी आंखों में आंसू थे और वह बोली पापा भैया सच कह रहे हैं मैं सच में उससे शादी करना चाहती हूं मैं वादा करती हूं कि मैं उसके साथ खुश रहूंगी प्लीज पापा मेरी बात मान लीजिए

पापा ने पूजा की आंखों से बहते आंसू देखे और थोड़ी देर के लिए शांत हो गए फिर उन्होंने गहरी सांस लेकर कहा ठीक है अगर तुम दोनों का मन साफ है और तुम वाकई उस लड़के के साथ खुश रहोगी तो मैं तुम्हारी शादी की बात चलाऊंगा लेकिन मुझे पहले यह देखना होगा कि वह लड़का कैसा है और उसका काम धंधा क्या है अगले ही दिन पापा उस लड़के के घर गए उन्होंने लड़के से मुलाकात की उसका व्यवहार देखा और यह भी पता किया कि वह क्या काम करता है

पापा ने उसकी मेहनत और ईमानदारी को देखकर कहा यह लड़का ठीक है अगर पूजा इसे पसंद करती है तो मुझे कोई आप नहीं इसके बाद हमने जल्दी ही पूजा की शादी की तारीख तय कर दी करीब एक दो महीने बाद पूजा की शादी धूमधाम से हो गई उस दिन पूजा की खुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी आज पूजा अपने पति के साथ बहुत खुश है उसके जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा है और मुझे खुशी है कि मैंने सही समय पर उसकी मदद की अब जब भी मैं उसे देखता हूं तो उसकी मुस्कान देखकर दिल को सुकून मिलता है

Youtube Channel link – Shama Voice

Sharing Is Caring:

Leave a Comment