बुआ के घर बिताए कुछ दिन | Rochak Kahaniyan | Best Stories in Hindi | पारिवारिक कहानी

Best Stories in Hindi : नमस्ते दोस्तों आज की मस्त कहानी में आपका स्वागत है आज मैं आपको एक दिलचस्प कहानी सुनाने जा रही हूं कुछ समय पहले की बात है मैं अपनी बुआ के घर जाने का प्लान बना रहा था लेकिन नहीं जा पाया था बुआ ने फोन पर कहा पाच छ दिन के लिए हमारे घर आ जाओ तुम्हारे मामा जी अगले सात दिनों के लिए पुने जा रहे हैं वैसे भी हमें मिले हुए काफी वक्त हो गया है रीना इस ने कुछ दिन साथ रहेंगे और मजे करेंगे कल ही आ जाना

मैं इंतजार करूंगी मैं बगल में खड़ा था और सब कुछ सुन रहा था क्योंकि मां ने फोन स्पीकर पर रखा हुआ था ताकि मैं भी सुन सकूं मेरी मां का नाम रीना है और मेरी बुआ का नाम सीमा यह सुनकर मां ने जवाब दिया ठीक है सीमा हम दोनों कला रहे हैं यह कहकर मां ने फोन बंद कर दिया फरवरी का महीना था और ठंड काफी

थी इसलिए मां ने कहा अमन हम सुबह 11 बजे निकलेंगे ताकि ठंड कम लगे और हम बाइक से जाएंगे मैंने सहमति में सिर हिला दिया

फिर मां ने कहा मैं हमारे कपड़े पैक कर देती हूं और वह कमरे में चली गई मैं भी अपने कमरे में जाकर बिस्तर पर लेट गया मेरा नाम अमन है पिछले कुछ समय से मैं बुआ से कभी-कभी फोन पर बात कर लिया करता था लेकिन उस समय मैं अपनी मास्टर डिग्री की फाइनल परीक्षा की तैयारी में बहुत व्यस्त था अब परीक्षा का रिजल्ट भी आ चुका था और मैं एक अच्छी नौकरी की तलाश में था मुझे बुआ के साथ बिताए खुशनुमा पल हमेशा याद आते थे

मैंने सोचा क्यों ना अब जाकर बुआ से मिल लू और उनके हाथों का बना स्वादिष्ट खाना खाकर कुछ दिन बिताऊ इसलिए मैंने तय किया कि इस बार मैं बुआ के घर जाकर कुछ समय बिताऊ यह मेरे लिए सिर्फ परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं था बल्कि अपने भीतर के तनाव को भी दूर करने का एक तरीका था आखिरकार भगवान ने मेरी मुराद सुन ली और एक दिन बुआ का फोन आया उन्होंने मां से कहा तुम और अमन कब आ रहे हो अब तो कोई बहाना नहीं चलेगा

इस बार मुझे इंतजार नहीं कराओ गी मामा जी भी नहीं होंगे तो हम दोनों जमकर बातें करेंगे और खूब मस्ती करेंगे मां ने हंसते हुए कहा हां सीमा हम कल सुबह ही निकल रहे हैं अमन भी बहुत उत्साहित है मां ने फोन रखा और मुझे बताया कि हमने सुबह के लिए तैयारी कर ली है मैं भी खुश था क्योंकि मैं बुआ के साथ समय बिताने को लेकर उत्साहित था मुझे याद है पिछली बार जब हम उनके घर गए थे तब हमने खूब मस्ती की थी बुआ का घर हमेशा से ही मेरे लिए दूसरी दुनिया जैसा लगता था

खुला आंगन हरे भरे बगीचे और बुआ की स्नेह भरी बातें अगली सुबह मैंने और मा ने जल्दी से तैयारियां की मां ने कुछ नाश्ता पैक किया और फिर हम बाइक से निकल पड़े ठंड की सुबह थी लेकिन सूरज की हल्की रोशनी मौसम को थोड़ा गर्म कर रही थी रास्ते भर मां और मैं बातें करते रहे बचपन की बातें पुराने किस्से और बुआ के साथ बिताए यादगार पल करीब दो घंटे बाद हम बुआ के घर पहुंचे सीमा बुआ हमें देखकर खुश हो गई और तुरंत हमें अंदर बुलाया

घर में घुसते ही बुआ ने हमें गर्म चाय दी और खाने का इंतजाम भी कर दिया मां और बुआ दोनों बातें करने में मग्न हो गई और मैं बुआ के बगीचे में टहलने चला गया कुछ देर बाद बुआ ने कहा अमन आज रात के लिए हमने खास योजना बनाई है हम पुराने दिनों की तरह बैठकर खाना खाएंगे और फिर एक अच्छी फिल्म देखेंगे मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि बुआ के साथ बिताया हर पल हमेशा खास होता रात को हमने वही किया जो योजना बनाई थी

बुआ ने अपने हाथों से स्वादिष्ट खाना बनाया और फिर हम सभी बैठकर एक पुरानी फिल्म देखने लगे इस तरह बुआ के घर पर बिताए कुछ दिन ना केवल मेरे लिए सुकून भरे थे बल्कि वे मुझे मेरे बचपन की यादों में भी वापस ले गए परिवार के साथ समय बिताना हमेशा खास होता है और इस बार की यात्रा ने मुझे यह और भी ज्यादा महसूस कराया इस तरह अमन ने अपनी बुआ के साथ कुछ दिन हंसीमजाक और यादगार पलों के साथ बिताए

अगले दिन की सुबह बुआ ने मुझे जगाया और कहा अमन चलो आज पास की पहाड़ियों की सैर पर चलते हैं वहां एक छोटा सा झरना भी है तुमने पहले कभी देखा नहीं होगा मैंने तुरंत हामी भर दी क्योंकि मुझे प्रकृति में घूमने का हमेशा से शौक था मां बुआ और मैं पहाड़ियों की ओर निकल पड़े रास्ते में बुआ ने बताया कि यह जगह उनके कितनी खास है जब भी वह खुद को तनाव में महसूस करती थी यहां आकर कुछ वक्त बिताती थी बुआ ने कहा यहां आकर मुझे हमेशा शांति मिलती है

लगता है जैसे सारी परेशानियां यही इस हवा में घुल जाती है उनकी बात सुनकर मैं भी बहुत उत्सुक हो गया जब हम झरने के पास पहुंचे तो वहां का नजारा बहुत खूबसूरत था छोटी-छोटी बूंदे हवा में तैर रही थी और सूरज की किरणों से मिलकर इंद्रधनुष बना रही थी मां और बुआ एक पत्थर पर बैठ गई और मैं पानी के पास चला गया झरने के ठंडे पानी ने मेरे मन को ताजगी से भर दिया कुछ देर तक हम वहीं बैठे रहे शांति का अनुभव करते हुए वापस लौटते समय हम तीनों ने साथ में खूब बातें की

बुआ ने अपनी पुरानी यादें साझा की जब वह मां के साथ छोटे गांव में रहती थी मां ने भी कुछ मजेदार किस्से सुनाएं उस दिन मुझे महसूस हुआ कि समय के साथ हम कितने भी बड़े हो जाए लेकिन परिवार के साथ बिताए पुराने पल हमें हमेशा जोड़े रखते हैं शाम को हम वापस घर लौटे बुआ ने कहा अमन तुम्हें एक खास सरप्राइज देने वाली हूं मैंने उत्सुकता से पूछा क्या सरप्राइज है बुआ मुस्कुराते हुए रसोई में चली गई और थोड़ी देर बाद वापस आई उनके हाथों में मेरे लिए बनी खास मिठाई थी

वही मिठाई जो बचपन में बुआ अक्सर मेरे लिए बनाती थी मैंने मिठाई का पहला टुकड़ा लिया और मुझे वह बचपन के स्वाद की याद आ गई वह मिठाई खाने के बाद बुआ के गले लगकर मैंने उन्हें धन्यवाद दिया उस पल ने मेरे दिल को सुकून से भर दिया अगले कुछ दिन भी इसी तरह हंसीमजाक सरस पाटे और परिवार के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों में बीते मां और बुआ ने एक दूसरे से ढेर सारी बातें की पुराने दिन याद किए और मैं उन बातों को सुनकर हंसता रहा

फिर वह दिन भी आ गया जब हमें वापस घर लौटना था बुआ ने हमसे कहा अमन रीना तुम दोनों जब चाहो आ सकते हो मेरा घर और मेरा दिल हमेशा तुम्हारे लिए खुला है हम दोनों ने बुआ से गले मिलकर विदा ली और वापस घर की ओर चल पड़े इस यात्रा ने मुझे यह सिखाया कि परिवार के साथ बिताया गया समय हमारे जीवन का सबसे अनमोल समय होता है चाहे हम कितने भी व्यस्त क्यों ना हो हमें अपने अपनों के साथ समय जरूर बिताना चाहिए क्योंकि वही पल हमें जीवन की असली खुशी देते हैं

इस तरह अमन ने बुआ और मां के साथ बिताए हुए कुछ अनमोल दिन यादों में संजोकर अपने घर की ओर लौट गया घर लौटने के बाद भी बुआ के साथ बिताए वो दिन मेरे धन में बार-बार ताजा होते रहे हर बार जब मैं उस मिठाई के स्वाद को याद करता बुआ का स्नेह और उनकी बातें मेरे दिल में उमड़ आती मां भी कुछ दिनों तक बुआ के साथ हुई बातचीत का जिक्र करती रही और हम दोनों उन हंसी खुशी भरे पलों को फिर से जीने की कोशिश करते लेकिन जिंदगी तो चलती रहती है

अब मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती थी नौकरी ढूंढना मेरी मास्टर डिग्री पूरी हो चुकी थी और मैं पूरी तरह से नौकरी की तैयारी में जुट गया था हालांकि बु के घर पर बिताए वक्त ने मुझे एक नई ऊर्जा दी थी वहां की शांति और परिवार के साथ बिताए समय ने मेरे मन के सारे तनाव को दूर कर दिया था अब मैं पहले से ज्यादा आत्मविश्वास से भर गया था एक दिन अचानक ही मुझे एक प्रतिष्ठित कंपनी से इंटरव्यू का कॉल आया मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन मां ने मुझे हौसला दिया अमन याद है

जब तुम बुआ के साथ पहाड़ियों पर गए थे और तुमने कहा था कि वहां तुम्हें शांति और आत्मविश्वास मिला बस वही सोचो तुम यह कर सकते हो मां की यह बात मेरे दिल को छू गई और मैंने तय कर लिया कि मैं पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ इस अवसर को अपना हंगा इंटरव्यू के दिन मैं सुबह-सुबह उठा मां ने मेरे लिए नाश्ता तैयार किया और मेरा हौसला बढ़ाया तुम्हारी तैयारी पूरी है और सबसे बड़ी बात यह है कि तुम्हारे पास मेहनत और हिम्मत दोनों है मां की इन बा ने मुझे और भी प्रेरित किया

मैं इंटरव्यू के लिए गया और अपनी पूरी कोशिश की इंटरव्यू अच्छा हुआ और कुछ दिनों बाद मुझे कंपनी से चयन की खबर मिली मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा था सबसे पहले मैंने मां को गले लगाया और फिर बुआ को फोन किया बुआ ने खुशी से कहा मैंने पहले ही कहा था कि तुम कुछ बड़ा करोगे मुझे तुम पर हमेशा से गर्व था अमन अब एक नई नौकरी के साथ मेरी जिंदगी एक नई दिशा में बढ़ने लगी थी मैं बुआ और मां दोनों का बहुत आभारी था कि उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया

और मुझे अपने परिवार का महत्व समझाया समय बीतता गया लेकिन बुआ के साथ बिताए वो कुछ दिन मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए जब भी मैं काम से थक जाता या किसी मुश्किल में होता मैं उन दिनों को याद कर लेता जब हम पहाड़ियों की सैर पर गए थे बुआ के हाथ की मिठाई खाई थी और साथ में हंसीन जाग किया था वो पल मुझे हर बार एक नई ऊर्जा से भर देते और इस तरह अमन ने अपने परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पलों से प्रेरणा लेकर अपनी जिंदगी में सफलता की ओर कदम बढ़ाए

नौकरी शुरू होने के बाद मेरी दिनचर्या पूरी तरह बदल गई नए प्रोजेक्ट मीटिंग्स और काम की जिम्मेदारियों ने मुझे व्यस्त कर दिया लेकिन हर दिन मैं कुछ नया सीख रहा था और अपनी नई जिंदगी का आनंद ले रहा था हालांकि इस भागदौड़ में मुझे कभी-कभी बुआ और मां के साथ बिताए शांत पलों की कमी महसूस होती थी एक दिन काम के बाद घर लौटते समय मैंने सोचा कि काफी दिन हो गए हैं मैंने बुआ से बात नहीं की जैसे ही मैं घर पहुंचा मैंने फोन उठाया और बुआ को कॉल किया

Also Read – घुमाने के बहाने देवर ने मुझे वो सब किया। Manohar Kahaniyan | Best Hindi Story | Pdfsewa

फोन की दूसरी ओर बुआ की वही चिर परिचित हंसी सुनाई दी अरे अमन तुम कैसे हो बहुत दिन हो तुम्हारा फोन नहीं आया मैंने बुआ से माफी मांगते हुए कहा बुआ काम की वजह से थोड़ा व्यस्त हो गया हूं लेकिन आप हमेशा याद आती हो बुआ ने हंसते हुए कहा कोई बात नहीं बस खुश रहो और अपना ध्यान रखो जब भी वक्त मिले आ जाना तुम्हारी वही खास मिठाई तुम्हारे इंतजार में है बुआ की बातों ने मेरे मन को फिर से ताजा कर दिया उनके साथ बिताए

हर लम्हे की यादें आंखों के सामने घूमने लगी मैंने उनसे वादा किया कि जैसे ही मुझे कुछ दिन छुट्टी मिलेगी मैं फिर से उनके पास आऊंगा मां भी पास खड़ी थी और उन्होंने बुआ से बात करते हुए कहा सीमा अबकी बार जब अमन छुट्टी पर आएगा तो हम सब एक साथ कुछ नई जगहों पर घूमने चलेंगे इसके कुछ ही हफ्तों बाद कंपनी में मुझे एक लंबी छुट्टी मिली यह मेरे लिए फिर से बुआ और मां के साथ समय बिताने का सही मौका था

मैंने बिना देर किए बुआ को खबर दी और मां से कहा मां इस बार हम बुआ के साथ कहीं दूर घूमने चलेंगे मां ने खुशी से हामी भर दी इस बार जब मैं बुआ के घर पहुंचा तो वह पहले से भी ज्यादा खुश थी मैंने देखा कि बुआ ने हमारे लिए पहले से ही ढेर सारी तैयारियां कर रखी थी तुम दोनों के आने की खुशी में मैंने घर को अच्छे से सजाया है बुआ ने मुस्कुराते हुए कहा हम तीनों ने मिलकर फिर से पुराने दिनों की तरह बातें की हंसे और मजे किए

इस बार हमने तय किया कि हम पास की एक पहाड़ी इलाके में ट्रिप पर जाएंगे जहां सुंदर झीलें और जंगल थे हमने अगले दिन के लिए सारी तैयारियां कर ली अगली सुबह हम अपनी ट्रिप पर निकले रास्ते में ठंडी हवाएं चारों तरफ हरियाली और नीला आसमान सब कुछ बेहद सुंदर था बुआ और मां की हंसी और हमारी बातचीत ने सफर को और भी खास बना दिया जब हम उस खूबसूरत झील के पास पहुंचे तो लगा जैसे समय थमसा गया हो

हम सभी ने झील के किनारे बैठकर प्रकृति की उस अनमोल शांति का आनंद लिया यह ट्रिप मेरे लिए एक और यादगार अनुभव बन गया इस बार भी मैंने अपने परिवार के साथ ऐसे पल बिताए जो मुझे हमेशा याद रहेंगे मुझे एहसास हुआ कि भले ही जीवन में काम और जिम्मेदारियां हो लेकिन के साथ बिताया समय हमारे दिल को सुकून और खुशी देता है

इस तरह अमन ने फिर से बुआ और मां के साथ एक नया सफर शुरू किया जिसमें हर पल हंसी सुकून और प्यार से भरा हुआ था जीवन की भागदौड़ के बीच परिवार के साथ बिताए यह पल सबसे अनमोल थे जो उसे हर मुश्किल में मजबूती से खड़ा रखते थे

Youtube Channel Link – Shama Voice

Sharing Is Caring:

Leave a Comment